योग्यता विस्तार हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन का प्रारूप



सेवा में,
         जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय,
         बेगूसराय, बिहार।

द्वारा – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय

        प्रखंड का नाम, जिला का नाम।

विषय: योग्यता विस्तार हेतु अनुमति प्रदान करने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, [आपका नाम], [आपका पद] के रूप में [वर्तमान विद्यालय/कार्यालय का नाम], [जिला/ब्लॉक] में कार्यरत हूँ। मैं वर्तमान में [अपनी वर्तमान शैक्षणिक योग्यता] धारित करता/करती हूँ।

महोदय, मैं अपने कर्तव्यों को और अधिक कुशलतापूर्वक निर्वहन करने तथा विभागीय मानकों के अनुरूप योग्यताओं में वृद्धि हेतु [जिस डिग्री/पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे हैं, जैसे B.Ed., M.Ed., PG आदि] को पूर्ण करना चाहता/चाहती हूँ। इस शैक्षणिक उन्नयन से मेरी कार्यक्षमता एवं विभागीय योगदान में निश्चित ही वृद्धि होगी।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे योग्यता विस्तार की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं निर्धारित पाठ्यक्रम को समयानुसार पूर्ण कर सकूं।

संलग्नक के रूप में मैं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रहा/रही हूँ।

आपकी अति कृपा होगी।

सादर,

[आपका नाम]
[पदनाम]
[विद्यालय/कार्यालय का नाम]
[ब्लॉक/जिला]

[टीचर आईडी]
मोबाइल: [आपका मोबाइल नंबर]
दिनांक: [दिनांक]



Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading