
BPSC TRE-3 के तहत नियुक्त विद्यालय शिक्षकों के लिए PRAN नंबर खोलने की प्रक्रिया शुरू, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश
भोजपुर, बिहार।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा TRE-3 के तहत चयनित शिक्षक विद्यालयों में योगदान कर चुके। नवनियुक्त अध्यापकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। नवनियुक्त शिक्षकों को अब PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
प्रक्रिया को सरल बनाने एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी संबंधित अध्यापकों से अपेक्षा की गई है कि वे निम्नलिखित बिंदुओं के अनुसार जल्द से जल्द अपनी ई-एनपीएस प्रोफाइल तैयार करें:
PRAN खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश:
1. वेबसाइट लिंक: http://enps.nsdl.com
संबंधित अभ्यर्थी को ‘State Govt. Employee’ विकल्प का चयन करना होगा।
2. DDO Registration Number: SGV0509898
3. P PAN के स्थान पर: अभ्यर्थी को अपना BPSC TRE-3 का Roll Number दर्ज करना होगा।
4. Joining एवं Retirement Date:
विद्यालय अध्यापक के रूप में वास्तविक योगदान तिथि को ही स्वीकार किया जाएगा। यह ध्यान रहे कि इन विवरणों में बाद में कोई संशोधन संभव नहीं होगा।
5. आवश्यक दस्तावेज़:
👉आधार कार्ड
👉पैन कार्ड
👉पहचान पत्र (कक्षा 1-8 के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं कक्षा 9-12 के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित)
👉Cancelled Cheque या प्रतिहस्ताक्षरित पासबुक की छायाप्रति
👉ईमेल आईडी
6. फाइल अपलोड:
PRAN खोलते समय निम्न दस्तावेज़ों को पीडीएफ प्रारूप में अपलोड करना आवश्यक है:
योगदान पत्र
पदस्थापन पत्र
औपबंधिक नियुक्ति पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक विवरण (Cancelled Cheque/Passbook)
महत्वपूर्ण सूचना:
भोजपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी BPSC TRE-3 विद्यालय शिक्षकों का PRAN नंबर समयबद्ध ढंग से खुलवा लें एवं निम्न प्रारूप में एक सूची कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रारूप नीचे उपलब्ध करा दिया गया है
इस प्रक्रिया का उद्देश्य सभी शिक्षकों की पेंशन योजना में समय रहते समुचित पंजीकरण सुनिश्चित करना है। सभी संबंधित शिक्षकों एवं अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। ये दिशा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया।

Leave a comment