BPSC शिक्षकों की ई-सर्विस बुक खोलने के लिए इस जिले ने जारी किया लेटर, जानिए किस प्रकार की छुट्टियों का सर्विस बुक में देना है ब्यौरा। जानिए कब से बनेगी TRE 3 के शिक्षकों की सर्विस बुक

बिहार: भोजपुर जिले विद्यालय अध्यापकों की e-Service Book खोलने का निर्देश, सभी विवरणों के सत्यापन के आदेश, प्रविष्टियां गलत होने पर अध्यापक के साथ साथ जिम्मेवार होंगे प्रधानाध्यापक

भोजपुर, बिहार — शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी विद्यालय अध्यापकों की e-Service Book खोलने का निर्देश जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 109/गो० दिनांक 24.10.2024 के अनुसार यह कार्य सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर (आरा) के द्वारा एक आदेश निर्गत किया गया है जिसमें साथ-साथ बताया गया है कि बीपीएससी द्वारा चयनित के शिक्षकों की सर्विस बुक तैयार होनी है और इसमें शिक्षकों द्वारा लिए गए समस्त अवकाशों की जानकारी उपलब्ध करानी।

इस e-Service Book में कर्मियों के सम्पूर्ण सेवाकाल, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, अवकाश विवरण तथा Biometric जैसे महत्वपूर्ण विवरणों को संधारित किया जाएगा। यह पहल विभागीय पारदर्शिता एवं कर्मियों के सेवा अभिलेखों के डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

निदेशानुसार, BPSC TRE-01 एवं TRE-2.0 के अंतर्गत नियुक्त सभी विद्यालय अध्यापकों की सेवापुस्तिका खोलनी होगी तथा उसमें समस्त प्रविष्टियों को अंकित कर उनका सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात सेवापुस्तिका को प्रखंड लेखापाल के माध्यम से प्रतिहस्ताक्षरित कर संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि सेवापुस्तिका में गलत प्रविष्टि पाई जाती है, तो उसके लिए संबंधित विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उत्तरदायी माना जाएगा और गलत तरीके से जानकारी देने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

विशेष निर्देश में यह भी कहा गया है कि विद्यालय अध्यापक द्वारा योगदान तिथि से अद्यतन तक यदि किसी प्रकार का अवकाश (आकस्मिक / विशेष अवकाश के अतिरिक्त) लिया गया है, तो उसकी प्रतिष्ठा सेवापुस्तिका में अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।

यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था के डिजिटल ट्रैकिंग और प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

शिक्षा विभाग में नव चयनित शिक्षकों (TRE 3) का भी सर्विस बुक बनाया जाना है संभवतः इस पर शिक्षा विभाग TRE 3 के अध्यापकों का प्राण जनरेट होने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ा सकता है। कुछ जिलों में तो सर्विस बुक संबंधित कार्यवाही पहले ही पूरी कर ली गई है परंतु अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर अभी तक BPSC के किसी भी शिक्षक की सर्विस बुक नहीं बनाई गई है।

Pages: 1 2


Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading