बिहार में HRMS प्रणाली अंतर्गत कर्मियों का डाटा युद्धस्तर पर होगा अद्यतन, HRMS से ही ग्रांट होगी सभी प्रकार की छुट्टियां

गोपालगंज
बिहार सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी पदाधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का डाटा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) पर युद्धस्तर पर अद्यतन किया जाएगा। इस कार्य की समीक्षा स्वयं राज्य के मुख्य सचिव एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी, गोपालगंज द्वारा की जा रही है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
विभागीय निर्देशानुसार सभी संबंधित कर्मियों को आदेश किया गया है कि वे HRMS पोर्टल https://hrms.bihar.gov.in पर लॉगिन कर Self Service Module के तहत अपनी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे परिवार विवरण, नामिनी विवरण आदि) को 24 घंटे के भीतर अपडेट कर HR Manager Approver को फॉरवर्ड करें। जिन कर्मियों को Employee ID की जानकारी नहीं है, वे पोर्टल पर ‘Forget Username’ का विकल्प चुनकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सभी प्रकार के अवकाश आवेदन भी अब HRMS से ही:
गर्मियों की छुट्टी के बाद सभी प्रकार के अवकाश आवेदन HRMS के माध्यम से ही शिक्षकों एवं कर्मियों को स्वंय करना होगा। जनवरी 2025 से मई 2025 तक के उपभोग किए गए Casual Leave, Medical Leave, EL व अन्य अनुमन्य अवकाश का विवरण विहित प्रपत्र-1 में भरकर, 31 मई 2025 तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।
देरी पर वेतन रहेगा स्थगित:
निर्धारित समय पर दस्तावेज़ नहीं देने वाले शिक्षक/प्रधानाध्यापक/प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का जून माह का वेतन स्थगित रहेगा। साथ ही, ग्रीष्मावकाश का उपभोग केवल विवरण अद्यतन करने के बाद ही संभव होगा।
सेवा सत्यापन भी अनिवार्य:
HRMS प्रणाली के अंतर्गत सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का सेवा सत्यापन भी किया जाना है। इसके लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया गया है कि विहित प्रपत्र-2 में जानकारी भरकर 2 जून 2025 तक हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में समर्पित करें।
राज्य स्तर पर होगी निगरानी:
इन सभी कार्यों की निगरानी राज्य मुख्यालय एवं जिला स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष रूचि लेते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश जारी किया गया है।



Leave a comment