बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति और तबादले 10 अगस्त से पहले होंगे पूरे, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, चुनाव से पहले पैंडिंग मामले होने पूरे

सांकेतिक तस्वीर



बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति और तबादले 10 अगस्त से पहले होंगे पूरे, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी शिक्षकों की नियुक्ति, स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया 10 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया है। बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा भी अन्य कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई।

शिक्षा विभाग की बैठक में तय किया गया कि मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर 6,421 पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, TRE 4 चौथे चरण में शिक्षकों की बहाली और सक्षमता परीक्षा भी तय समय पर पूरी करा ली जाय इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

बैठक में चर्चा में महिला शिक्षकों के लिए भी राहत की खबर
बिहार राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में कार्यरत महिला शिक्षकों की मातृत्व अवकाश से जुड़ी समस्याएं जल्द सुलझाई जाएंगी। जल्द ही पेंडिंग में  पड़े भुगतान को शिक्षकों को दिया जाएगा।

विशेष बच्चों के लिए नियुक्त होंगे 7,279 शिक्षक
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जरूरतमंद स्कूलों की पहचान कर ली गई है और अधियाचन बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।

शिक्षकों को साल में दो बार ट्रेनिंग
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के करीब 6.5 लाख शिक्षकों को प्रत्येक साल दो बार एक-एक हफ्ते की आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में व्यवस्था की जाएगी।

स्कूलों के विकास के लिए नई पहलें
विद्यालयों और कॉलेजों के पास की जमीन का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए भूमि सुधार विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई जाएगी। साथ ही, छात्रावासों का जीर्णोद्धार और चहारदीवारी निर्माण भी कराया जाएगा।

विधायकों की सिफारिशों को मिलेगा महत्व
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के विकास में विधायकों और विधान पार्षदों की अनुशंसाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय को मिलेगा नया गौरव
नेतरहाट की तर्ज पर चलने वाले सिमुलतला विद्यालय के विकास की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।


Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Bihar Teachers

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading