बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 3.0 के विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय में योगदान करने के बाद विद्यालय पदस्थापन एवं योगदान प्रपत्र संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा संकलित किया जाएगा जिसको लेकर बारी बारी से सभी जिलों के पदाधिकारियों द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। चूंकि विद्यालय अध्यापक 15 मई से लेकर 31 मई तक योगदान करेंगे जिसके बाद उनका टेक्निकल योगदान सुनिश्चित होना है ताकि उनका योगदान कंप्यूटर पर सुनिश्चित हो सके और उनका डाटा मुख्याल भेजा जा सके। इसी क्रम में 21 मई को गया और दरभंगा जिला के शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
टेक्निकल योगदान के क्रम में दरभंगा जिले में मांगे गए दस्तावेज की सूची
(1) जाति प्रमाण पत्र, जैसा लागू हो।
(ii) दिव्यांग प्रमाण पत्र।
(i) आधार कार्ड एवं पैन कार्ड ।
(iv) नियोजन पत्र।
(v) मैट्रिक प्रमाण पत्र।
(vi) इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र ।
(vii) स्नातक प्रमाण पत्र।
(vii) स्नातकोतर प्रमाण पत्र।
(ix) डी.एल.एड/बी.एड. प्रमाण पत्र।
(x) दक्षता/BTET/STET/CTET प्रमाण पत्र ।
(xi) औपबंधिक प्रमाण पत्र।
(xii) विद्यालय पदस्थापन पत्र।
(xii) योगदान प्रपत्र।
(xiv) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र।
दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश


Leave a comment